March 22, 2022
पैर में काला धागा पहनने के हैं ढेरों लाभ, जानिए क्या है फायदा
नई दिल्ली. कई लोग काला धागा पहनते हैं. कोई हाथ में पहनता है तो कोई गले में पहनता है तो कुछ लोग एक पैर में काला धागा पहनते हैं. हालांकि इसे कुछ लोग फैशन के चलते पहनते हैं लेकिन इसका धर्म और ज्योतिष के लिहाज से बहुत महत्व है. काला धागा पहनना उन उपायों में से एक है जो जीवन सुखी और समृद्धि बनाता है साथ ही कई मुसीबतों से भी बचाता है.
नकारात्मक शक्तियां रहती हैं दूर
ज्योतिष के मुताबिक काला धागा पहनने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और व्यक्ति कई तरह की मुसीबतों से बचा रहता है. इसके अलावा भी काला धागा पहनने के कई फायदे हैं.
– काला धागा नजर दोष से बचाता है. जिन बच्चों को या लोगों को बार-बार नजर लगती है उन्हें काला धागा जरूर धारण करना चाहिए.