September 29, 2022
कोविड महामारी के बाद हृदय से रोगियों रोगीयो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है : डॉ. राजीब लोचन
बिलासपुर. पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में अंतराष्ट्रीय हृदय दिवस के पूर्व संध्या पर ’स्वास्थ्य जीवन शैली’ विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर शहर स्थित अपोलो हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीब लोचन भांजा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बब्बर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. (श्रीमती) आर. सिंह उपस्थित रहे। डॉ. राजीब लोचन भांजा द्वारा हृदय रोग से बचाव हेतु स्वस्थ्य जीवन शैली कैसी होनी चाहिए तथा हृदय रोग के लक्ष्णों को बताते हुए हृदय रोग के सामान्य लक्षणों के विषय में विस्तापुर्वक चर्चा की गई। उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं के विषय में भी खुली चर्चा/संवाद किया गया। डॉ. भांजा ने बताया की कोविड महामारी के पश्चात् हृदय से संबंधीत रोगीयो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए जो व्यक्ति कोविड से सवंमित होचुके उन्हें और अधिक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता है। डॉ. कविता बब्बर द्वारा अपने व्याख्यान में स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों से बचाव एवं बीमारी के लक्षण उपस्थित होने की स्थिति मंे चिकित्सकीय परामर्श लेने हेतु सुझाव दिया गया साथ ही अपने जीवन शैली में बदलाव कर बहुत से रोगों से बचाया जा सकता है। वर्तमान समय मंे किशोरियों एवं महिलाओं में च्ब्व्क् एवं ब्ंदबमत की समस्याएं देखी जा रही है जिसके रोकथाम एवं लक्षणों पर सावधानी बरतने तथा लक्षणों पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया। कुलपति द्वारा अपने उद्बोधन मंे मानव को तनाव रहित रहने तथा अपने नियमित जीवन शैली में संयम बरत कर दिनचर्या में चिकित्स को द्वारा दिये गये सुझाव को अपनाते हुए अनके बिमारियों एवं रोगो से बचाव किया जा सकता है कहा गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शोभित कुमार बाजपेयी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मंे विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक/अधिकारी/कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।