नि: स्वार्थ भावना से पत्रकार हित में काम करने की आवश्यकता है- देवदत्त
चांपा/अनिश गंधर्व. चांपा से लगे ग्राम पंचायत सिवनी में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन में आस पास के ग्रामीण व शहरी पत्रकार शामिल हुए। गुरुकुल स्कूल परिसर में आयोजित सम्मेलन में स्कूली बच्चों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून का पालन केवल कागजों में किया जा रहा है। आज की स्थिति में पत्रकार ही पत्रकार की सहायता कर रहा है। शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। राज्य के कई पत्रकार संगठनों में मैने काम करके देखा है आपसी मनमुटाव और गुटबाजी से संगठन को दूर रखने की सख्त आवश्यकता है। सभी एक दूसरे के सहयोग के बिना अधूरे है इसलिए संगठन के साथ हमें अपने पत्रकार साथियों को एक परिवार के रूप में जुड़कर काम करना होगा।
चांपा–सिवनी छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि -श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि-श्रीमती लखे कुमारी चंद्र कुमार राठौर
सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी कार्यक्रम की अध्यक्षता-राजेश सिंह क्षत्रिय (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक )के द्वारा किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा श्रीफल नारियल एवं साल भेंट कर किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी का स्वागत कमलेश राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में पत्रकारों के हित में शासन द्वारा सहयोग दिलाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि आज पत्रकार बड़े ही संघर्ष से गुजरने के बाद भी अधिकांश पत्रकार सरकार को और प्रशाशन को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं वे चाहें तो शासन प्रशासन को हिला कर रख सकते हैं उन पर लगाम लगाने का काम कर सकते हैं इस लिए पत्रकार समाज और देश के लिए अहं स्थान रखते हैं आप सभी पत्रकार का स्थान हम सबके लिए प्रथम और सर्वोपरी है।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल, प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल, उमा साहु,विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा संभागीय संगठन सचिव एवं मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, बिलासपुर जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, उपाध्यक्ष भुषण प्रसाद श्रीवास, सचिव कमल डुसेजा, जिला संगठन सचिव अनिश गंधर्व, जिला कोषाध्यक्ष प्रभात राय,नीरज साहु, ब्रजेश बाजपेई, सुरेन्द्र मिश्रा,गुड्डा सदाफले, रामप्रताप सिंह, संजय चावला, जितेन्द्र पोर्ते,अजय साहु,कमल आर्या, रविन्द्र गढ़वाल,रफीक,पवन वर्मा,अजय सिंह, बृजेश गुप्ता, जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष चित्रभानु पांडे,जिला महासचिव अखिल सिंह,जिला उपाध्यक्ष हेमंत निर्मलकर, राकेश शर्मा जिला कार्यकारी सदस्य रवि गढ़ेवाल,दीपक सोनी जिला उपाध्यक्ष, शिव तिवारी शिवरीनारायण ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक सोनवानी,देवेंद्र कुमार, तुलेश कुमार द्विवेदी संभागीय संगठन सचिव एवं जिला प्रभारी छोटा भाई एवं भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।