May 28, 2021
45 प्लस के लिए बने देवकीनंदन स्कूल केंद्र में वैक्सीन है, पर लगवाने वाले नहीं
बिलासपुर. बिलासपुर में कोविड 19 संक्रमण के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में देखा जा रहा है। यहां 18 प्लस के युवाओं के लिए टीकाकरण की शुरुआत होते ही युवाओं का असर रैला उमड़ा की वैक्सीन ही खत्म हो गया। आज भी युवा टीका लगवाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन उनके लिए बने सेंटरों में वैक्सीन ही नहीं है। और इसीलिए वहां ताले लटके हुए हैं। वही बिलासपुर में देवकीनंदन दीक्षित स्कूल को 45 प्लस वालों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
यहां 45 प्लस वालों को पहला डोर लगाने के लिए हर दिन पूरा स्टाफ वैक्सीन कथा उपकरण सहित उपस्थित रहता है। लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने के लिए 45 प्लस वाले लोग नहीं आते। लिहाजा चार-पांच दिनों से शानदार ढंग से बनाए गए इस टीकाकरण केंद्र की कुर्सियां और इसी तरह वहां के कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों का पलक पांवडा बिछा कर इंतजार कर रहे हैं।