सैदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैठाकर पढ़ाने की सुविधा नही
आवेदन देते थक गए हेड मास्टर फिर भी निराकरण नही
बिलासपुर। सैदा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाने की सुविधा नही है। प्राचार्य और ग्राम पंचायत सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत बिलासपुर कलेक्टर, जेडी ,बीओ और डीओ को सौंपी लेकिन किसी को विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता ही नहीं है? विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए विद्यालय को दो पाली में लगाने के लिए प्राचार्य के द्वारा लिखित में निवेदन किया गया फिर भी कोई सुनने को तैयार नही? लिखित में निवेदन किए प्राचार्य को आज एक माह से भी ऊपर हो गए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मसले पर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से दूर है।
मिली जानकारी अनुसार शाला समिति सैदा के द्वारा शासकीय उच्चतर एवं माध्यमिक शाला को दो पाली में अलग- अलग लगाने के लिए दिनांक 13/08/25 को डीओ से लिखित में निवेदन किया गया फिर भी जिला शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया! इसी तरह दिनांक 16/09/25 को कलेक्टर से लिखित में निवेदन किया गया फिर भी इस गंभीर समस्या का निराकरण नहीं किया गया। इसके अलावा बीओ को भी लिखित में आवेदन सौंपा गया इनके द्वारा भी इस गंभीर समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाया गया। बाद में समिति और शाला प्रबंधन के द्वारा अधिकारियों को स्मरण पत्र भी प्रेषित किया गया फिर भी इस विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर कोई भी अधिकारी गंभीर नज़र नही आए। इसके चलते शाला संचालन अव्यस्था के बीच हो रही है। अध्यापन में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। देखना होगा कि विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित करने वाले इस गंभीर समस्या का आगे जाकर निराकरण किया जाता है या फिर शाला समिति और शिक्षक विभागीय अधिकारियों को आवेदन पर आवेदन देकर पत्राचार ही करते रहते है।
लायब्रेरी, स्टोर रूम अतिरिक्त कक्ष का अभाव
सैदा ग्राम स्थित इस शासकीय उच्चतर एवं माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को कक्ष का तो अभाव है ही साथ ही स्टोर रूम, लायब्रेरी एवं अतिरिक्त कक्ष का भी अभाव है।