November 24, 2024

भाजपा पार्षद दल में नैतिकता अब बची नहीं : अभय नारायण राय


बिलासपुर. प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भाजपा पार्षद दल ने सामाजिक मर्यादाओं को लांघ चुका है, अब उनमें नैतिकता बची नहीं है। केवल हिन्दू धर्म की दुहाई वोट लेने तक सीमित है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम की 24 अगस्त को सामान्य सभा थी। जिसमें शहर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी, किन्तु भाजपा के विरोध नीति और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के टिप्स के सहारे भाजपा पार्षद दल ने अपनी विपक्ष की भूमिका की अदा न कर सामान्य सभा का बहिष्कार कर दिया और विरोध को इस स्तर तक ले गए कि कोरोना काल में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम तक बहिष्कार कर गए। प्रवक्ता ने कहा शायद पूर्व मंत्री ने भाजपा पार्षद दल को कल जो टिप्स दिए। उसमें ये बताना भूल गए कि श्रद्धांजलि सभा का बहिष्कार नहीं करना है और पार्षद दल श्रद्धाजंलि सभा का भी बहिष्कार कर दिया ,भाजपा पार्षद दल ने स्वविवेक का ही सहारा ले लेता तो शायद ऐसी स्थिति नही बनती ,अभय नारायण राय ने कहा कि भाजपा नैतिकता की, सिद्धांत की, उच्च आचरण, बात करती है वो सब केवल दिखावा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सामान्य सभा में विपक्ष की भूमिका से स्पष्ट है। इनके कथनी और करनी में अंतर है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मृत व्यक्ति को भी भाजपा ने पार्टी में बांट दी, जो निंदनीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान आंदोलन के नौ महीने : भारत के जनांदोलनों के इतिहास के असाधारण संग्राम की विशेषताएं
Next post फीस वृद्धि माफ कराने आशीर्वाद पैनल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों विद्यार्थियों ने किए हस्ताक्षर
error: Content is protected !!