स्‍वच्‍छता अभियान का व्‍यापक स्‍तर पर हो प्रचार-प्रसार : प्रो. एल. कारुण्‍यकरा

हिंदी विश्‍वविद्यालय ने ली स्‍वच्‍छता की शपथ

वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ के अंतर्गत 15 सितंबर से 02 अक्‍टूबर 2023 तक ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार, 20 सितंबर को स्‍वच्‍छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्‍वविद्यालय के समस्‍त शिक्षकों तथा समस्‍त कर्मचारियों हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन गालिब सभागार में तथा समस्‍त शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन कस्‍तूरबा सभागार में किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. एल. कारुण्‍यकरा ने सभी को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विश्‍वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज, कोलकाता एवं रिद्धपुर के शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एल. कारुण्‍यकरा ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्‍वच्‍छ भारत मिशन की जानकारी दी। उन्‍होंने सभी से आह्वान किया कि इस अभियान को व्‍यापक स्‍तर पर मनाया जाए। सोशल मीडिया के विभिन्‍न मंचों पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत नवाचारी गतिविधियों एवं सकल्‍पनाओं को प्रस्‍तुत करने की अपील भी उन्‍होने की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!