अध्यक्ष पद के चुनाव में हुई भारी गड़बड़ी: सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संभागीय पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं से मांगा हिसाब-किताब का ब्यौरा
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत बिलासपुर के जागरुक प्रतिनिधि मंडल ने गलत तरीके से चुने गए अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव में हुई गड़बडिय़ों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर सहायक संभागीय पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं बिलासपुर अजय चौबे के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अपने शिकायत में कहा कि बड़ी पंचायत पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में भारी गड़बड़ी की गई है। गलत तरीके से वोटर लिस्ट तैयार किया गया तथा नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है। सिंधी समाज के खुशाल दास वाधवानी, विजय दुसेजा ने तत्काल प्रभाव से चुनाव रद्द कर न्यायोचित चुनाव कराने संपन्न कराने की मांग की है। पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संभागीय पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं बिलासपुर अजय चौबे से कहा कि पिछले दस सालों का श्री झूलेलाल सेवा समिति का आय व्यय प्रस्तुत किया जाए, जिसकी जानकारी आपके कार्यालय द्वारा नहीं दी गई है। गलत चुनावी प्रक्रिया अपनाकर समिति का संचालन किया जा रहा है। नियमों की हुई अनदेखी के खिलाफ अपना स्वर बुलंद करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कोई संस्था समिति पिछले दस सालों से आडिट रिपोर्ट व हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं करती है। इसके बाद भी चुनाव संपन्न करा लिया जाता है। इससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी गोलमाल किया गया है।