March 14, 2022
शराब दुकान के सामने लगी थी दो पहिया वाहनों की कतार, सरकंडा पुलिस ने खदेड़ा
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. चांटीडीह सब्जी मंडी स्थित देशी विदेशी शराब दुकान के सामने दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी थी जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो को समझाइश देते हुए उन्हें उन्हे खदेड़ा गया। यहां रोजाना जाम की स्थिति निर्मित होती है। नगर निगम द्वारा यहां दुकानदारों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण किया गया है इसके बाद भी लोग सड़क को घोरकर कारोबार कर रहे है जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
मालूम हो कि चांटीडीह मुख्य मार्ग में देशी विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है शराब खरीदने वाले लोग सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते है जिसके चलते जाम लगती हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूर्व में इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया था। बाद फिर से लोग सड़क को घेरकर दुकानदारी कर रहे है। यहां शराब दुकान होने के कारण लोग बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं दिन भर आवाजाही होने के कारण आम लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। पान ठेला, सब्जी दुकानों में लोग एकत्र होते है। इस मार्ग में कुछ लोग खुलेआम पेट्रोल भी बेचते हैं जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सरकंडा पुलिस द्वारा मौके पर आकर कमान सम्हाला गया जबकि नगर निगम के अतिक्रमण अमले के द्वारा यहां लगातार करवाई करने की जरूरत है।