September 19, 2022
तालाब में अधेड़ महिला की तैरती लाश मिलने से मचा हड़कंप
बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरई में अधेड़ महिला का शव तालाब में डूबा मिला । पति भारत धीवर की मौत के बाद कोस्टापारा मोहतराई निवासी 50 वर्षीय रामेश्वरी धीवर अकलतरी में अपनी बहन के घर रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार सुबह वो घर पर ही सो रही थी । तड़के 4:00 बजे बिना किसी को कुछ बताए वह घर से निकल गई। बाद में सुबह लोगों ने अकलतरी पांडे तालाब में रामेश्वरी धीवर की लाश तैरती देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रामेश्वरी धीवर ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई पुलिस इसका पता लगा रही है।