March 21, 2022
होली में खराब हुए बालों को रातों-रात ठीक कर देंगी ये 3 चीजें
होली का के मौके पर लोग कई तरह के रंगों से होली की खुशियां मनाते हैं. इस दौरान कभी कभी इन रंगों के अधिक इस्तेमाल से या फिर केमिकल युक्त रंगों की वजह से स्किन और बाल डैमेज हो सकते हैं. अगर होली खेलने के बाद बाल डैमेज हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की है. बालों को फिर से मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.