रातोंरात चेहरे के दाने और पिंपल हटा देंगी ये 3 चीजें, खिल उठेगी स्किन, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत
अगर आपको चेहरे पर मौजूद दाने और पिंपल परेशान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खराब लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने की वजह से स्किन पर पिंपल हो जाते हैं. यह एक बहुत ही कॉमन समस्या है. लेकिन जब चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो लुक खराब हो जाता है और इन्हें छिपाने के चक्कर में अधिक फाउंडेशन आदि का प्रयोग करने लगते हैं. जिसका चेहरे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
अगर आप चेहरे पर मौजूद पिंपल से राहत पाना चाहते हैं तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा. इस खबर में हम आपको 3 ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप रातभर में पिंपल को कम कर उनसे छुटकारा पा सकते हैं.
पिंपल होने की वजह क्या है?
आखिर पिंपल्स किस वजह से होते हैं? इस सवाल का जब हम जवाब तलताशते हैं तो पता चलता है कि कुछ दवाओं के असर से आपकी त्वचा पर मुहांसे हो सकते हैं. इसके अलावा त्वचा को समय- समय पर साफ नहीं करने से भी इस तरह की समस्या होती है. रात को सोने से पहले मेकअप नहीं हटाने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं. शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होने के कारण भी पिंपल होते हैं.