बेहद चालाक होते हैं ये 3 राशियों वाले, दे सकते हैं धोखा; आपके आसपास हों तो बचकर रहें

हर व्‍यक्ति का अपना खास व्‍यवहार, आदतें और पर्सनालिटी होती है. इसके आधार पर उसकी एक छवि बनती है. लोग भी उसके व्‍यवहार के आधार पर उसके प्रति अपना नजरिया बनाते हैं. इस सबके बाद भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खासे रहस्‍यमयी होते हैं और उनकी चालाकियां लोग समझ नहीं पाते हैं. ज्‍योतिष (Astrology) में सभी 12 राशियों (Zodiac Signs) की खासियतें बताई हैं. इसके मुताबिक 3 राशियों के लोग बेहद चालाक (Clever) होते हैं. यदि आपके आसपास भी इन राशियों के लोग हैं तो उनसे जरा बचकर रहें.

कभी भी धोखा दे सकते हैं ये राशि वाले लोग 

इन राशियों के लोग लोमड़ी की तरह चालाक होते हैं और अपने फायदे के लिए कभी भी किसी को धोखा दे सकते हैं. हालांकि इन लोगों के मीठे व्‍यवहार के कारण इनकी चालाकियों को समझ पाना आसान नहीं होता है.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों में एक गुण होता है कि वो लोगों के चेहरे पढ़ लेते हैं. इन लोगों को धोखा देना बहुत मुश्किल होता है लेकिन किसी को भी बेवकूफ बनाना इनके लिए बहुत आसान होता है. अपने फायदे के लिए वे कई बार दूसरों को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

कन्या (Virgo): कन्‍या राशि के जातक दिमाग से तेज और काफी चतुर होते हैं. व्‍यवहार में ये बहुत नरम और खुशमिजाज होते हैं. दूसरों से अपना काम निकलवाना इन्‍हें बखूबी आता है. उनकी ये आदत उन्‍हें हर मुश्किल से निकालने में मदद करती है. इनमें स्थितियों को मैनेज करने का कमाल का टैलेंट होता है.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक बहुत ही चालाक होते हैं. ये जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसे पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. अपने प्रतिद्वंदियों को चतुराई से पीछे करके आगे बढ़ना इनकी खासियत होती है. इनके आकर्षक और मिलनसार व्‍यक्तित्‍व के कारण लोग इन पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और बाद में जाकर उन्‍हें अपने नुकसान का अंदाजा लगता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!