किस्‍मत बदल देते हैं ये 4 रत्‍न, पहनते ही बरसने लगता है पैसा

नई दिल्‍ली. रत्‍नों (Gemstones) का जिंदगी पर बहुत असर होता है. जिंदगी के तमाम पहलूओं और उनसे जुड़ी समस्‍याओं को लेकर रत्‍न शास्‍त्र (Ratna Shastra) में रत्‍न सुझाए गए हैं. फिर चाहे वह पैसे या करियर (Career) की बात हो या फिर रिश्‍तों की. रत्‍न शास्‍त्र में कुछ रत्‍न ऐसे बताए गए हैं जो बेहद प्रभावी होते हैं. ये रत्‍न पहनने से व्‍यक्ति मालामाल (Rich) हो जाता है और उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है. हालांकि इन रत्‍नों को धारण करने से पहले अपनी कुंडली (Kundali) दिखाकर विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

मालामाल कर देते हैं ये रत्‍न
नीलम रत्‍न (Sapphire Gemstone): नीलम रत्‍न सबसे प्रभावी रत्‍नों में से एक है. जिन जातकों की कुंडली में नीलम रत्‍न शुभ होता है, उन्‍हें यह रत्‍न पहनते ही तुरंत फर्क नजर आने लगता है. लेकिन याद रखें कि जब नीलम पहनें तो उसके साथ माणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्‍न न पहनें. रत्‍नों का यह कॉम्बिनेशन नुकसादेह होता है.

पन्‍ना रत्‍न (Emerald Gemstone): पन्‍ना रत्‍न संकटों से बचाने में बहुत प्रभावी है, साथ ही करियर में तरक्‍की और धन-लाभ में भी उपयोगी है. इस रत्‍न को पहनने से व्‍यक्ति का आत्‍मविश्‍वास और बुद्धिमत्‍ता बढ़ जाती है. उसकी पर्सनालिटी आकर्षक हो जाती है. लेकिन इसके साथ मोती, मूंगा और पुखराज न पहनें.

टाइगर रत्‍न (Tiger Gemstone): यह रत्‍न नीलम की तरह बहुत जल्‍दी असर दिखाता है. यह रत्‍न पहनने से पैसों की तंगी दूर होती है और जल्‍दी ही धन लाभ होना शुरू हो जाता है. इसके अलावा जिंदगी की तमाम मुश्किलें भी दूर हो जाती हैं. यह रत्‍न करियर में तरक्‍की भी दिलाता है.

जेड स्टोन (Jade Stone): जेड स्‍टोन धन लाभ कराने के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ाता है. जॉब और बिजनेस में तरक्‍की के लिए हरे रंग का जेड स्‍टोन बहुत ही लाभदायक है. यह पदोन्‍नति-सम्‍मान और पैसा सब कुछ दिलाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!