नए साल में ये 4 ग्रह दिलाएंगे सबकुछ, लेकिन पहले जान लें इसे मजबूत करने के आसान उपाय

नई दिल्ली. नए साल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हर इंसान के लिए नया साल खास रहता है. क्योंकि जीवन में खुशहाली और सफलता की संभावनाएं अधिक होती हैं. ज्योतिष के अनुसार आने वाला नया साल हर किसी की लाइफ में क्या-क्या असर डालेगा यह कुंडली के ग्रह-नक्षत्र पर निर्भर कारता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक 2022 में 4 ग्रह हर व्यक्ति की जिंदगी में सुख-समृद्धि के कारक हो सकते हैं. ऐसे में इन 4 ग्रहों की मजबूत करने से नया साल शानदार हो सकता है.

सूर्य 

ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, उन्हें लाइफ में ऊंचा ओहदा, सरकारी नौकरी में लाभ के साथ-साथ दफ्तर और परिवार में भी मान-सम्मान मिलता है. ऐसे में सूर्य को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय रोजाना सूर्य को जल देना है.

बुध 

ज्योतिष में बुद्धि से बुध ग्रह का संबंध है. इसके अलावा बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने से बुद्धि से जुड़ी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा बुध ग्रह के कमजोर होने से स्किन से रिलेटेड बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है. बुध ग्रह की मजबूती के लिए हर बुधवार को घर की उत्तर दिशा में गाय के घी का दीया जलाएं. किसी ज्योतिषी की सलाह के पन्ना धारण करना चाहिए.

शुक्र 

ज्योतिष में शुक्र को धन-वैभव और विलासिता का कारक ग्रह माना गया है. लाइफ में प्यार और रोमांस इस ग्रह के कारण आता है. इसके अलावा लाइफ में लग्जरी हासिल करने के लिए शुक्र ग्रह ही जिम्मेदार होता है. शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. साथ ही शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का इस्तेमाल और दान करना चाहिए.

मंगल 

ज्योतिष के मुताबिक मंगल को ऊर्जा और साहस का कारक ग्रह माना गया है. साहस और आत्मविश्वास में कमी होने के कारण जीवन में अनेक प्रकार की परेशानी आती है. साथ ही लाइफ में कर्ज और मुकदमेबाजी लगी रहती है. मंगल को मजबूत करने के लिए सूर्य से सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. साथ ही हनुमान जी की उपासना कर उन्हें चोला चढ़ाएं. इसके अलावा लाल रंग का कलावा पहनना चाहिए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!