काली मिर्च के ये 5 टोटेके आपको बनाएंगे मालामाल, हो जाएगा हर काम आसान

नई दिल्ली. मिर्च के पांच प्रकार होते हैं, इनमें सबसे गुणकारी काली मिर्च होती है. सेहत के नजरिए से काली मिर्च बेहद लाजवाब है. सही मात्रा में इसके सेवन से सर्दी, जुकाम और हाजमा ठीक रहता है. साथ ही मांसपेशियों के दर्द में भी काली मिर्च लाभकारी है. इसके अलावा काली मिर्च का इस्तेमाल टोटके में भी किए जाते हैं. जानते हैं धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत बनाने के लिए काली मिर्च के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं.

काली मिर्च के टोटके 1

यदि धन लाभ चाहते हैं तो इसके लिए काली मिर्च के 5 दाने लें. इसके बाद इसे 7 बार सिर के ऊपर से वार कर किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें. साथ ही पांचवें दाने को आसमान की ओर उछालकर फेंक दें. इतना करने के बाद बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं.

काली मिर्च के टोटके 2

शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी काली मिर्च का टोटका खास है. शनि देव के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान करें. इस टोटका से शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है.

काली मिर्च के टोटके 3

अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दानों को लेकर ‘ओम् क्लीं’ इस मंत्र को बोलते हुए परिवार से सदस्यों के सिर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक दें. काली मिर्च  के इस टोटके से दुश्मन शांत होते हैं.

काली मिर्च के टोटके 4

किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें. इसके बाद इसी काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर कदम बढ़ाएं. जिस भी काम के लिए यात्रा करेंगे, वह सफल होगा.

काली मिर्च के टोटके 5

काली मिर्च के 7-8 दाने को लेकर घर के किसी कोने में दिये में रखकर जला दें. इसके अलावा 5 ग्राम हींग, 5 कपूर और 6 काली मिर्च को मिलाकर छोटे-छोटे दाने बना लें इसके बाद इसे सुबह-शाम घर में जलाएं. इससे आर्थिक तंगी के साथ-साथ नजर दोष से भी छुटकारा मिलती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!