KL Rahul के लिए खतरा बन सकते हैं ये विस्फोटक खिलाड़ी! खतरनाक बल्लेबाजी में माहिर
नई दिल्ली. भारत के सुपरस्टार खिलाड़ियों में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. राहुल (Rahul) ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं और वह भारत (India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बड़े मैच विनर (match winner) साबित हुए हैं. राहुल जब क्रीज पर होते हैं, तब टीम इंडिया (Team India) के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं, लेकिन आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में ये खिलाड़ी राहुल के करियर के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
1. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही केएल राहुल (kl rahul) जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. केएल राहुल (kl rahul) की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग (opening) की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं. इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने उन्हें रिटेन किया है. यह युवा ओपनर बल्लेबाज (Batsman) मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं. पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 में अपनी ही कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था. आने वाले समय में वह केएल राहुल के करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
2. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2021 (IPL 2021) की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋतुराज (Ruturaj) ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग (chennai super king) आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब दिलाया था. वह आईपीएल 2021 में सीएसके (CSK) की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपने बल्ले से गर्दा उठा दिया था और लगातार चार शतक जड़ दिए थे. ऋतुराज बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज हैं.
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने छोटे से टेस्ट करियर (Test Career) में अपनी बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार 91 रनों की पारी खेली थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस युवा ओपनर का बल्ला जमकर गरजा था. शुभमन (Shubman Gill) ने टीम इंडिया (team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 558 रन बनाए हैं. शुभमन (Shubman Gill) आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हैं और इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) में ढेरों रन बनाए हैं. पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है.
More Stories
मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी, चौथे स्थान पर रहीं
शेटराउ (फ्रांस). ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल...
भारत जीतेगा या पाकिस्तान?
नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड...
क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया “जिगरबाज खेल महासंग्राम” का पोस्टर लॉन्च
पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम...
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...