KL Rahul के लिए खतरा बन सकते हैं ये विस्फोटक खिलाड़ी! खतरनाक बल्लेबाजी में माहिर

नई दिल्ली. भारत के सुपरस्टार खिलाड़ियों में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. राहुल (Rahul) ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं और वह भारत (India)  के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बड़े मैच विनर (match winner) साबित हुए हैं. राहुल जब क्रीज पर होते हैं, तब टीम इंडिया (Team India) के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं, लेकिन आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में ये खिलाड़ी राहुल के करियर के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1. पृथ्वी शॉ 

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही केएल राहुल (kl rahul) जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. केएल राहुल (kl rahul) की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग (opening) की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं. इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने उन्हें रिटेन किया है. यह युवा ओपनर बल्लेबाज (Batsman) मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं. पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 में अपनी ही कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था. आने वाले समय में वह केएल राहुल के करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!