कंगाल कर देती हैं ये आदतें, जीवन को तबाह होने से बचाना चाहते हैं तो तुरंत छोड़ दें

नई दिल्‍ली: व्‍यक्ति कैसा जीवन जिएगा इसमें उसकी मेहनत, किस्‍मत और भाग्‍य का बड़ा योगदान होता है लेकिन व्‍यक्ति का स्‍वभाव, व्‍यवहार और आदतें भी इसमें अहम रोल निभाती हैं. यदि स्‍वभाव-आदतें ठीक न हों तो उसे ना तो आसपास के लोग पसंद करते हैं और ना ही भगवान. देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए व्‍यक्ति को कुछ बुरी आदतों से हमेशा बचना चाहिए. वरना उसे कंगाल और बर्बाद होने में देर नहीं लगती है. आज हम कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, जिनसे हमेशा दूर रहना चाहिए.

कुंडली के ग्रहों पर डालती हैं बुरा असर 

व्‍यक्ति के आदतें न केवल उसके जीवन, सफलता-असफलता, रिश्‍तों, आर्थिक स्थिति को बल्कि उसकी कुंडली के ग्रहों तक को प्रभावित करती हैं. ऐसे में बुरी आदतें अपनाना अपने जीवन में खुद मुसीबतों को न्‍योता देना है.

नाखून चबाना: नाखून चबाना आत्‍मविश्‍वास के कम होने की निशानी है. साथ ही यह बुरी आदत कई बीमारियों का कारण भी बनती है. वहीं ज्‍योतिष की नजर से देखें तो नाखून चबाने की आदत को कंगाली और बर्बादी को खुद न्‍योता देने वाली आदत बताया गया है. इस आदत के चलते कुंडली के ग्रह बुरा असर देने लगते हैं. लिहाजा इससे हमेशा बचें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!