करवा चौथ के दिन की ये गलतियां, तो नहीं मिलेगा फल, जान लें बेहद जरूरी बातें

नई दिल्‍ली. पति (Husband) की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) बहुत खास होता है. इसके लिए सुहागिनें और लड़कियां कई दिन पहले से तैयारियां करती हैं. यह व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है, जो कि इस साल 24 अक्‍टूबर 2021 को है. निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) होने के कारण यह व्रत बहुत कठिन होता है. इसके अलावा भी व्रत को लेकर कुछ जरूरी नियमों (Rules) का पालन करना अनिवार्य बताया गया है.

क‍रवा चौथ के दिन न करें ये काम
– करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले जाग जाएं क्‍योंकि इस व्रत की शुरुआत सूर्य उगने से पहले ही की जाती है. सूर्योदय के बाद शुरू किया गया व्रत मान्‍य नहीं होता है.
– व्रती महिलाओं को खुद तो सूर्योदय से पहले जाग जाना चाहिए लेकिन घर के दूसरे सदस्‍यों को नहीं जगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.
– व्रत की शुरुआत सास की दी गई सरगी खाकर करें. सरगी से मतलब उस मिठाई से होता है जो सास अपनी बहू को देती है. इसके अलावा कपड़े और साज-श्रृंगार की चीजें भी देती है.
– करवा चौथ के दिन काले, नीले, ग्रे कलर के कपड़े न पहनें, बल्कि इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें. यह शुभ होता है.

– व्रती महिलाएं ना तो पति से और ना ही किसी अन्‍य व्‍यक्ति से झगड़ा करें. इससे व्रत का फल नहीं मिलता है.
– करवाचौथ के दिन किसी भी सफेद चीज का दान करना बहुत अशुभ बताया गया है. फिर चाहे वह सफेद कपड़ा हो, दूध-दही या सफेद मिठाई हो.
– करवा चौथ के दिन नुकीली चीजों का भी उपयोग नहीं करना चाहिए. यहां तक कि इस दिन सुई-धागे का इस्‍तेमाल करने की भी मनाही की गई है.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!