इन राशि वालों से बर्दाश्‍त नहीं होती दूसरों की सफलता, कहीं आपके आसपास तो नहीं हैं ऐसे लोग


नई दिल्‍ली. दूसरों की खुशी में खुश होने का गुण कम ही लोगों में होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे दूसरों की सफलता (Success) बर्दाश्‍त ही नहीं होती है. बल्कि उन्‍हें सफल होते देखकर वे इस कदर तिलमिला जाते हैं कि उन्‍हें हतोत्‍साहित (Demotivate) करना शुरू कर देते हैं. इसकी पीछे उनकी अपनी वजहें होती हैं. आइए जानते हैं ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक ऐसी कौनसी राशियां हैं, जिनके जातक दूसरों की सफलता और खुशी से जलते हैं.

ये राशि वाले सफल लोगों से करते हैं ईर्ष्‍या
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले लोग ऊपर से ऐसे दिखावा करेंगे कि वे आपको सफल देखने के लिए बहुत बेसब्र हैं लेकिन असल में वे आपकी सफलता बर्दाश्‍त ही नहीं कर सकते हैं. वे आपके साथ रहकर हर वो काम करेंगे जो आपको सफल होने से रोके.

धनु (Sagittarius): दूसरों की खुशी में खुश होना धनु राशि के लोगों के लिए लगभग असंभव है. बल्कि वे सफलता के करीब पहुंच रहे व्‍यक्ति को इस तरह हतोत्‍साहित करने की क्षमता रखते हैं कि वो व्‍यक्ति उस काम को करने के बारे में सोचेगा ही नहीं. धनु राशि के जातक अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को भटकाने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.

मीन (Pisces): मीन राशि वाले लोग बहुत जुनूनी होते हैं. वे हमेशा सिर्फ खुद को आगे देखना चाहते हैं. जाहिर है ऐसे में दूसरों को सफल होते देखना वे बर्दाश्‍त ही नहीं कर सकते हैं. वे दूसरों को सफल होने से रोकने में रोढ़े अटकाने में अव्‍वल होते हैं.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!