November 21, 2024

प्रेगनेंट होते ही मिलने लगते हैं ये संकेत, जानें प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण

प्रेगनेंट होना किसी भी महिला के लिए सबसे स्पेशल फीलिंग होती है. लेकिन, क्या आप इस स्पेशल फीलिंग के इशारे जानते हैं. मतलब जब कोई महिला गर्भवती होती है, तो कुछ प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण दिखने लगते हैं. गर्भावस्था के इन संकेतों को जानकर आप संकेत पा सकती हैं कि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) ले लेना चाहिए.

आइए, इस आर्टिकल में प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानते हैं.

महिला में दिखने वाले प्रेगनेंसी के लक्षण

अधिकतर एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रेगनेंसी के लक्षण अक्सर गर्भवती होने के 5 से 6 हफ्ते बाद दिखने शुरू होते हैं. लेकिन,  कुछ लक्षण इससे पहले भी गर्भवती महिला में दिख सकते हैं. जैसे-

1. पीरियड्स मिस होना

प्रेगनेंस होने का सबसे शुरुआती लक्षण पीरियड्स का मिस होना माना जाता है. इसके बाद ही कोई महिला प्रेगनेंसी टेस्ट की तरफ रुख करती है. हालांकि, गर्भवती होने के बाद भी कुछ महिलाओं में पहले पीरियड्स के दौरान हल्की ब्लीडिंग हो सकती है.

2. प्रेगनेंसी में उल्टी होना

अगर आपको जी मिचलाना, मॉर्निंग सिकनेस या बार-बार उल्टी हो रही है और आप प्रेगनेंसी प्लानिंग कर रही थी, तो यह प्रेगनेंसी में होने वाली उल्टी हो सकती है. अगर किसी महिला को बार-बार उल्टी रोकने के उपाय देखने पड़ रहे हैं, तो यह खुशखबरी की निशानी हो सकती है.

3. ब्रेस्ट में सूजन

प्रेगनेंसी में हॉर्मोनल बदलाव होने और स्तनपान के लिए स्तनों को तैयार करने के लिए शरीर कुछ बदलावों से गुजरता है. इन बदलावों में ब्रेस्ट में सूजन, स्तनों का मुलायम होना, निपल के आसपास का एरिया गहरा होना, स्तनों पर नसों का दिखना आदि शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान का आज हुआ शुरुआत : कोमल हुपेंडी
Next post ये आदतें कम उम्र में ला देंगी बुढ़ापा, कोई क्रीम या पाउडर नहीं बचा पाएगा
error: Content is protected !!