पुरुषों के चेहरे को आकर्षक बनाएंगे ये खास उपाय, सिर्फ एक बार आजमा कर देखें

महिलाओं की तरह पुरुषों के चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स आदि निकल आते हैं, जो उनके चेहरे के आकर्षण को खत्म कर देते हैं. वहीं, पुरुष महिलाओं के मुकाबले अपनी त्वचा की देखभाल भी कम करते हैं. लेकिन कुछ खास उपायों को अपनाकर पुरुष फिर से अपनी त्वचा और चेहरे को आकर्षक और चमकदार बना सकते हैं. इन उपायों से दाग-धब्बे, मुंहासे, ब्लैक हेड्स, झुर्रियां आदि सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.

पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स

टमाटर जूस
टमाटर के जूस यानी टमाटर रस में विटामिन सी काफी मात्रा में होता है. इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बार टमाटर के जूस में थोड़ा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. जब यह मिक्सचर सूख जाए, तो चेहरा धो लें. इससे त्वचा में निखार आएगा.

बेसन और दही
पिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि से छुटकारा पाने के लिए बेसन व दही से बना फेस पैक लगाएं. आप बराबर मात्रा में दही और बेसन को मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरा साफ पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाएं.

सेब
ऑयली स्किन, मुंहासे आदि से छुटकारा पाने के लिए सेब के टुकड़ों को अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें. फिर 1 चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद सूखने पर चेहरा साफ पानी से धो लें.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!