मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस ने बताया  कि दिनॉक 06.08.2022 को प्रार्थी रामायण शिकारी पिता श्यामलाल शिकारी उम्र 55 वर्ष निवासी चोरहादेवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉंक 01/05/2022 को प्रार्थी अपने घर की पेटी में चॉदी का पायल व 3500 रूपये नगद को पेटी में ताला बंद कर तथा पेटी रखे कमरे में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ कमाने खाने अनुपपुर चला गया था। घर में प्रार्थी की मॉं अकेली थी। दिनॉंक 15/05/2022 को प्रार्थी की मॉं प्रार्थी को फोन कर बताई कि घर व घर में रखे पेटी का ताला टुटा है। तब प्रार्थी घर आकर देखा तो घर की पेटी में रखे चॉदी का पायल व 3500 रूपये कुल कीमती 24500 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वरिष्ठअधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रार्थी के रिश्तेदार संदेही भाऊराम शिकारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर उक्त मशरूका को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी का प्रार्थी के यहां आना जाना लगा रहता था इसलिए प्रार्थी को पैसा और चांदी के लच्छे को कहां रखे हैं इसकी जानकारी हुई तब आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!