हाईस्कूल पंखा बैटरी को चोरी कर ले जाने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार

बिलासपुर. कैसेंसिया मिंज प्रिंसिपल भरारी स्कूल की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरिमा द्विवेदी से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक  प्रवीण राजपूत के साथ माल मुल्जिम पतासाजी की जा रही थी।  आज  मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी। ग्राम जेवरा निवासी टीकाराम केवट, रामकुमार केवट ,बिरु दास उर्फ छोटू महंत ,के यहां अपराध में चोरी गई संपत्ति देखी गई है।

सूचना तस्दीक हेतु आरोपी  टीका राम केवट, राम पुकार केवट, बीरू दास उर्फ छोटू महंत, को तलब किए पूछताछ करने पर बताएं कि उक्त चोरी का सामान धनीराम मानिकपुरी पिता स्वर्गीय मोहर दास मानिकपुरी उम्र 28 साल साकिन जेवरा थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा, दिनेश कश्यप पिता कनक राम कश्यप उम्र 21 साल साकिन जेवरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा, सुनील पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 22 साल साकिन जेवरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा, राजेश केवट पिता संतोष उर्फ बूटू उम्र 20 साल साकिन जेवरा  थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा, के द्वारा बेचा गया है lउक्त आरोपियों को तलब कर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किए एवं चोरी की गई संपत्ति बरामद करा देना कहा गयाl उक्त सभी आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी गए मशरूका  06 नग बैटरी तथा 06 नग सिलिग पंखा बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!