सूने मकान में छिपा चोर छत से कूद कर भागने के प्रयास में पकड़ा गया

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा का थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.21 के मध्य रात्रि में नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है l बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी को देखा तो अलमारी में रखे नकदी रकम 580000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है lचोरी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं  स्नेहल साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया l

जहा घटना स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ नगदी 5.80 लाख  रुपए एवं सोने के 02 नग कड़ा,  सोने का मंगलसूत्र 01 नग,  सोने की चैन पेंडेंट के साथ 01नग,  सोने की कान का झुमका 02नग, चांदी की हटरी 01नग, चांदी की कटोरी 02नग, चांदी का गिलास 01नग  कीमती 300000 से अधिक कुल जुमला 8.80 लाख रुपए चोरी हुए हैं lआसपास बारीकी से सर्च किए जाने लगा lइसी दौरान पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा छत के उचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई थीl जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कियाl और उसके पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुए मामले में चोरी गए संपत्ति को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रहीl तथा चोर को अस्पताल भेजा गया हैl

पूछताछ पर चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी हैl जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है lजिस संबंध में कानूनी के प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगाl उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  फैजुल होदा शाह,  सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन सिंह पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत सिंह की अहम भूमिका रहीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!