ढाई लाख के मोबाइल के साथ चोर व खरीदार पकड़ाए, सीपत पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर. विभिन्न कंपनी की मोबाइल चोर एवं चोरी का माल खरीदने वालों से कुल 22 मोबाइल जप्त विवरण थाना सीपत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मटियारी का अमर सूर्यवंशी मोबाइल बिक्री करने के लिए घूम रहा है, मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने पास 6 मोबाइल का होना बताया एवं जनवरी से अब तक विभिन्न जगहों से करीबन 20-22 मोबाइल चोरी करना बताने पर अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने से दूसरे लोगों के पास बिक्री करना बताया जो राज माल्या, आयुष वस्त्रकार, श्याम कुमार नायक, बैजनाथ मालिया, के पास मोबाइल बिक्री करना बताने पर आरोपी की निशानदेही पर से राज माल्या के कब्जे से 3 मोबाइल ,आयुष वस्त्रकार के कब्जे से 3 मोबाइल, श्याम कुमार नायक के कब्जे से 8 मोबाइल, बैजनाथ मालिया के कब्जे से 2 मोबाइल जप्त किया गया| इस प्रकार वन प्लस की 2 मोबाइल, वीवो कंपनी की 6 मोबाइल, ओप्पो कंपनी की 1 मोबाइल, सैमसंग कंपनी की 3 मोबाइल, रेडमी कंपनी की 3 मोबाइल, रियल मी कंपनी की 5 मोबाइल, एम आई कंपनी की 2 मोबाइल, कुल 22 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग  2,50,000 रुपए है, को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4 )/379, 411 भादवी  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार पश्चात माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है| उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा.पु.से. विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी,  प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक 28 इमरान खान, 1405 मुकेश सूर्यवंशी, 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, 1359 शरद साहू, 1449 धीरज कश्यप की विशेष भूमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!