शराब दुकान के काउंटर से मोबाइल पार करने वाले चोर पकड़ाए

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शराब दुकानों के काउंटर के पास लाइन लगकर मोबाइल चुराने वाले गिरोह को सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए चार आरोपियों से 23 नग मोबाइल जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग सवा तीन लाख रूपये बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी रोहित कुमार 22 फरवरी की रात आठ बजे शनिचरी शराब भट्ठी में शराब खरीदने गया था इसी दौरान उसकी जेब से अज्ञात आरोपी ने सेमसंग कंपनी की मोबाइल को पार कर दिया जिसकी कीमत चालीस हजार रुपये है। प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई।

सरकंडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शराब दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला तो सत्यम नायडू नामक युवक संदेहास्पद नजर आया। पुलिस द्वारा सत्यम नायडू जो कि सकरी थाना क्षेत्र के काठाकोनी निवासी है के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई का पालन किया तो आरोपी ने मोबाइल चोरी करने वाले अपने तीन और साथियों का नाम बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उपेन्द्र वस्त्रकार आयु 21 वर्ष निवासी खजूरी नवांगांव थाना सकरी, मंथल बघेल आयु 18 वर्ष निवासी जरहागांव थाना जरहागांव मुंगेली और संजीव जांगड़े आयु 20 वर्ष निवासी काठा कोनी को हिरासत में लिया। चारों आरोपियों से पुलिस ने चोरी के 23 नग मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत तीन लाख बीस हजार रूपये है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इस मामले को सुझलाने में सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक बलवीर सिंह, तरूण केशरवानी, विवेक राय, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, सत्य प्रकाश पाटले, प्रेम सूर्यवंशी, लगन खांडेकर सायबर सेल के उप निरीक्षक अजय वारे, मनोज नायक एवं आरक्षक धमेन्द्र साहू ने मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!