iPhone 14 में मिलेगा ये अजब फीचर! आज से पहले Apple के किसी फोन में नहीं हुआ ऐसा
नई दिल्ली. ऐप्पल (Apple) हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया मॉडल निकालता है. जहां साल 2021 में iPhone 13 को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था वहीं अब इस साल, 2022 में भी एक नया फोन, iPhone 14 लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी ने iPhone 14 के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है लेकिन लीक्स के जरिए ऐप्पल के इस फोन के फीचर्स की चर्चा हो रही है. हाल ही में यह खबर आई है कि iPhone 14 का एक नया मॉडल लॉन्च किया जाएगा जिसमें मिलने वाला फीचर ऐप्पल के किसी फोन में नहीं दिया गया है..
iPhone 14 का ये अजब फीचर
iPhone 14 से जुड़ी खबरों में ये बात सामने आई है कि iPhone 14 इस साल जब लॉन्च किया जाएगा, उसमें ऐप्पल एक ऐसा मॉडल लॉन्च करेगा जो ई-सिम के फीचर के साथ आएगा. दरअसल बात यह है कि ऐप्पल फिजिकल सिम कार्ड ट्रे को हटाने की कोशिश कर रहा है और ऐसे में सितंबर में लॉन्च होने वाले iPhone 14 में इस फीचर को लेकर आने के की कोशिश की जा रही है. इस फीचर को एक ऑप्शनल फीचर की तरह लेकर आया जाएगा जिसकी वजह से iPhone 14 का एक ई-सिम मॉडल भी निकाला जा सकता है.
iPhone में ई-सिम की सेवा
यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐप्पल पूरी तरह से ई-सिम फोन्स पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन GlobalData की ऐनलिस्ट Emma Mohr-McClune का यह कहना है कि कंपनी फिलहाल पूरी तरह से ई-सिम ओन्ली iPhones पर शिफ्ट नहीं करेगी लेकिन हां, iPhone 14 में एक ऑप्शनल मॉडल की तरह इसकि शुरुआत जरूर कर सकती है. ई-सिम वाले इन iPhones को ऐप्पल के अपने स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
आपको बता दें कि भारत की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां ई-सिम की सुविधा को सपोर्ट करती हैं लेकिन भारत में फिलहाल इस तकनीक वाले ज्यादा डिवाइसेज नहीं हैं. iPhone 14 के इस फीचर के बारे में और जानकारी तो तभी मिल सकेगी जब ऐप्पल खुद इस बारे में कोई टिप्पणी करेगा.