इस भोजपुरी हसीना ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, फिर फैंस से पूछा ये सवाल

नई दिल्ली. भोजुपरी इंडस्ट्री की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से आग लगाती रहती हैं. वह अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं जिससे इंटरनेट पर तहलका मच जाता है. अब मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें उनके अंदाज को देखते ही बन रहा है.

परफेक्ट फिगर को किया फ्लॉन्ट

फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) येलो स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक कलर की लेगिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं. पहली फोटो में वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पोज देती दिख रही है. वहीं बाकी तस्वीरों में मोनालिसा ने अपने परफेक्ट और टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया है. फैंस उनकी फिटनेस को देखकर क्रेजी हो गए हैं और तस्वीरों पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.

फैंस से पूछा ये सवाल

मोनालिसा (Monalisa) ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को पोस्ट करते हुए फैंस से एक सवाल भी पूछा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या देखते हो? इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस मोनालिसा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपको देखते हैं. दूसरे ने कमेंट किया, मुझे भी आपकी जैसी बॉडी बनानी है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी सूरत.

पति संग मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

गौरतलब है कि मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. इस खास मौके पर मोनालिसा (Monalisa) ने व्रिकांत के साथ अपनी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों मंडप में सात फेरे लेते हुए नजर आए. वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) ‘नमक इश्क का’ और ‘नजर’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह ‘बिग बॉस’ के कई सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!