Bigg Boss OTT की ये कंटेस्टेंट अब दिखाएगी अपना स्वैग

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया फेम मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana), (जिन्हें मूसेवाली के नाम से भी जाना जाता है) यूथ बेस रियलिटी एडवेंचर शो, एमटीवी ‘रोडीज’ के सीजन 18 (Roadies 18) में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले वह एक और रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bogg Boss OTT) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

कम्फर्ट जोन से बाहर आईं मुस्कान

शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) ने कहा, ‘रोडीज में भाग लेना वास्तव में काफी कठिन निर्णय था, क्योंकि यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर था, और ओटीटी के बाद, मुझे यकीन नहीं था कि रियलिटी शो मेरे लिए हैं.’

मजेदार था शूटिंग का दौर

एक फेमिनिस्ट के तौर पर मशहूर मुस्कान को अपने मन की बात कहने, जमीन पर मजबूती से खड़े होने और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर होने के लिए जाना जाता है. उन्होंने शो की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘शो के लिए शूटिंग करना उतना ही मजेदार था, जितना कि भयंकर स्टंट करना चैलेंजिंग था.’

सोनू सूद हैं नए होस्ट

मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) ने आखिर में सोनू सूद (Sonu Sood) के संग काम करने पर कहा, ‘सोनू सर के साथ काम करना एक ऐसा अनुभव था, जिसके लिए मैं आभारी रहूंगी और शो के लाइव होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.’ बता दें कि रोडीज का नया सीजन दक्षिण अफ्रीका में होगा, जिसमें सोनू सूद शो होस्ट के रूप में नजर आएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!