November 21, 2024

WhatsApp के इस ‘बग’ ने यूजर्स की नाक में किया दम! नए अपडेट ने दिलाई चैन की सांस, जानिए

नई दिल्ली. आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग होंगे जो मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल नहीं करते होंगे. कुछ समय से वॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म से काफी शिकायत थी क्योंकि एक ‘बग’ के चलते वो वॉट्सएप को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. आपको बता दें कि वॉट्सएप अब एक अपडेट जारी कर रहा है जो यूजर्स की इस शिकायत को दूर करने में कामियाब हो रहा है. आइए इस अपडेट और बग, दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं..

WhatsApp के इस ‘बग’ ने यूजर्स की नाक में किया दम

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.22.4.6 और 2.22.4.7 के यूजर्स को वॉट्सएप इस्तेमाल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक इन यूजर्स के लिए वॉट्सएप बार-बार क्रैश कर रहा था. यूजर्स जब भी ऐप को खोलने या फिर कोई मीडिया फाइल भेजने की कोशिश करते थे, उनका ऐप किसी ‘अन-नोन एरर’ के कारण बंद हो जाता था.

नए अपडेट ने यूजर्स को दिलाई राहत 

WABetaInfo की एक और रिपोर्ट में वॉट्सएप ने यूजर्स की इस शिकायत को, यानी इस बग का खातमा करने के लिए एक नया अपडेट, WhatsApp beta for Android 2.22.4.8 जारी किया है. इस नए अपडेट को डाउनलोड करके वॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स ऐप के क्रैश होने वाली परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे. वॉट्सएप ने इस बग का इलाज तो जारी कर दिया लेकिन इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है कि प्लेटफॉर्म के क्रैश होने के पीछे क्या कारण था.

क्या है वॉट्सएप बीटा

वॉट्सएप का बीटा करजन दरअसल प्लेटफॉर्म का फीचर्स ट्रैकर कहा जा सकता है क्योंकि ये ऐप का वो वर्जन है जीसे डाउनलोड करके यूजर्स को वॉट्सएप के सभी नए फीचर्स को इस्तेमाल करने का फायदा मिल जाता है. वॉट्सएप बीटा के यूजर्स को वॉट्सएप के टेस्टिंग फीचर्स भी दिए जाते हैं यानी ये फीचर्स वॉट्सएप के बाकी यूजर्स के पास पहुंचने से पहले बीटा यूजर्स के पास जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये हैं आपके iPhone के ‘छुपे रुस्तम’ फीचर्स! शर्त लगा लीजिए, नहीं होगा पता
Next post आज से खुल जाएंगे इन 4 राशि वालों के नसीब! उदित बुध देंगे अपार पैसा और तरक्‍की
error: Content is protected !!