November 22, 2024

MS Dhoni के इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर गया ये कप्तान


अबु धाबी. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. असगर अफगान (Asghar Afghan) ने अपनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 41 टी20 मैचों में जीत दिलाकर धोनी की बराबरी कर ली है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को 72 टी20 मैचों में 41 जीत दिलाई थी. वर्ल्ड क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम था, लेकिन असगर अफगान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान को जीत दिलाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

धोनी ने जिताए थे 41 मैच

धोनी (MS Dhoni) के नाम 72 मैचों में 41 जीत दर्ज हैं, जबकि अफगान ने 51 मैचों में ही 41 जीत दर्ज की. धोनी की कप्तानी में भारत को 28 हार मिली थी, जबकि अफगान की कप्तानी में टीम को सिर्फ 9 हार मिली है. असगर अफगान के लिए ऐसा करना किसी सपने से कम नहीं है. टी-20 के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का नाम है, जिनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 33 मैचों में जीत हासिल की है.

टी20 में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान

1. महेंद्र सिंह धोनी/ असगर अफगान – 41 मैच
2. इयोन मॉर्गन – 33 मैच
3. सरफराज अहमद – 29 मैच

बता दें कि अफगानिस्तान ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 45 रन से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और सीरीज भी जीत ली है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया. 194 के रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.1 ओवर में 148 रन पर आलआउट. मोहम्मद नबी को ‘मैन आफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिनभर बिजी रहने की वजह से नहीं मिलता टाइम, तो घर पर ही 10 मिनट करे ये एक्‍सरसाइज
Next post Ind vs Eng : T20 सीरीज का ‘फाइनल’ आज, Team India के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये 4 क्रिकेटर्स
error: Content is protected !!