AC की तरह दीवार पर टंग जाता है यह Cooler, बिजली का बिल आएगा आधे से कम

नई दिल्ली. गर्मी का सीजन दस्तक दे रहा है. दोपहर में अब चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है. कुछ ही दिन में गर्म हवाएं चलने लगेंगी और फिर हम कूलर और AC को इस सीजन के लिए तैयार करेंगे. कई लोग AC अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही एकमात्र ऑप्शन बचता है और वो है कूलर. अगर आप नया कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऑनलाइन कई ऑप्शन्स अवेलेबल है. क्या आप जानते हैं मार्केट में एक ऐसा कूलर भी है, जो बिल्कुल AC की एहसास कराएगा, लेकिन मजा कूलर का देगा. कम बिजली में यह कूलर AC जैसी ठंडी हवा देगा.

बता दें, यह दुनिया का पहला ऐसा कूलर है, जो AC की तरह दीवार पर टंग जाता है. हम बात कर रहे हैं Symphony Cloud के बारे में. यह दिखने में बिल्कुल स्प्लिट ऐसी की तरह लगता है. लेकिन है कूलर. इसे रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा और बार-बार पानी डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Symphony Cloud Personal Cooler with Remote

Symphony Cloud Personal Cooler की क्षमता 15 लीटर है. यानी इसमें 15 लीटर का वॉटर टैंक है. यह करीब 2000 sq ft एरिया तक ठंडक देता है. यह थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है. तेज गर्मी में भी यह घर को ठंडा कर सकता है. ह्यूमिडिटी को दूर करने के लिए इसमें Dehumidifying सिस्टम दिया गया है. यह रिमोट से काम करेगा. यानी बार-बार उठने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Symphony Cloud Personal Cooler with Remote Price

Symphony Cloud Personal Cooler with Remote की लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 13,499 रुपये में उपलब्ध है. यानी कूलर पर 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 675 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी कूलर की कीमत 12,824 रुपये हो जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!