21 साल की लड़की से रेप के आरोप में फंसा था ये क्रिकेटर, खानी पड़ी जेल की हवा
नई दिल्ली. क्रिकेट को भले ही ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन इस खेल से विवादों का पुराना नाता है. 22 साल पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के प्लेयर मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) पर ऐसा आरोप लगा था जिसकी वजह से उनके करियर पर खतरा पैदा हो गया.
रेप के आरोप में गिरफ्तार
जनवरी 1999 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) को ईस्ट लंदन (East London) शहर से गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया. एंटीनी पर आरोप था कि उन्होंने 1 दिसंबर 1998 को क्रिकेट स्टेडियम में 21 साल की फीमेल स्टूडेट से रेप किया.
एंटनी ने लड़की को दी थी लिफ्ट
अदालत में मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) ने दावा किया था कि उन्होंने लड़की को तूफान के दौरान अपनी कार में लिफ्ट दी थी और ईस्ट लंदन (East London) के बफलो पार्क (Buffalo Park) क्रिकेट ग्राउंड में उतरे जहां उन्हें किसी खिलाड़ी को उधार लिए गए पैसे लौटाने थे. लड़की ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि एंटीनी स्टेडियम के शौचालय में उनका रेप किया.
खानी पड़ी जेल की हवा
बाइज्जत बरी हुए एंटनी
मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) को खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उनका संघर्ष ज्यादा लंबा नहीं चला. अक्टूबर 1999 में ग्राहम्सटाउन हाई कोर्ट (Grahamstown High Court) निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और एंटीनी बाइज्जत बरी हो गए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में जबर्दस्त वापसी
मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) ने इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से 101 टेस्ट में 390 विकेट हासिल किए. 173 वनडे में उनके नाम 266 विकेट हैं. उन्होंने महज 10 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उनका आखिरी मुकाबला (T20I) भारत के ही खिलाफ था जब एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के कप्तान थे.
More Stories
मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी, चौथे स्थान पर रहीं
शेटराउ (फ्रांस). ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल...
भारत जीतेगा या पाकिस्तान?
नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड...
क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया “जिगरबाज खेल महासंग्राम” का पोस्टर लॉन्च
पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम...
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...