21 साल की लड़की से रेप के आरोप में फंसा था ये क्रिकेटर, खानी पड़ी जेल की हवा

नई दिल्ली. क्रिकेट को भले ही ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन इस खेल से विवादों का पुराना नाता है. 22 साल पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के प्लेयर मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) पर ऐसा आरोप लगा था जिसकी वजह से उनके करियर पर खतरा पैदा हो गया.

रेप के आरोप में गिरफ्तार

जनवरी 1999 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) को ईस्ट लंदन (East London) शहर से गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया. एंटीनी पर आरोप था कि उन्होंने 1 दिसंबर 1998 को क्रिकेट स्टेडियम में 21 साल की फीमेल स्टूडेट से रेप किया.

एंटनी ने लड़की को दी थी लिफ्ट

अदालत में मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) ने दावा किया था कि उन्होंने लड़की को तूफान के दौरान अपनी कार में लिफ्ट दी थी और ईस्ट लंदन (East London) के बफलो पार्क (Buffalo Park) क्रिकेट ग्राउंड में उतरे जहां उन्हें किसी खिलाड़ी को उधार लिए गए पैसे लौटाने थे. लड़की ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि एंटीनी स्टेडियम के शौचालय में उनका रेप किया.

खानी पड़ी जेल की हवा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!