कभी रिलीज नहीं हुई Irrfan Khan की ये फिल्म, अब यूट्यूब पर देख सकेंगे फैंस


नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म ‘दुबई रिटर्न’ (Dubai Return) 3 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है. साल 2005 में बनी इस फिल्म को आज तक रिलीज नहीं किया गया था. ये खबर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- कल यूट्यूब पर रिलीज होगी.

बांद्रा फिल्म फेस्टिवल में होगी रिलीज
मालूम हो कि इस फिल्म को NYIFF (New York Indian Film Festival) में भी चलाया जा चुका है और अब इसे भारत में बांद्रा फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. NYIFF के डायरेक्टर असीम छाबड़ा (Aseem Chhabra) ने हाल ही में बांद्रा फिल्म फेस्टिवल का एडवाइजरी बोर्ड जॉइन किया है और उनके साथ अभय देओल (Abhay Deol) भी इसका हिस्सा बने हैं.

किन कलाकारों ने किया है काम
असीम ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए ‘दुबई रिटर्न’ (Abhay Return) का चुनाव किया है, ये एक अजीबोगरीब कॉमेडी फिल्म है जिसे साल 2005 में बनाया गया था. फिल्म में इरफान खान (Irrfan Khan) के अलावा विजय मौर्या (Vijay Maurya) और रजक खान (Razak Khan) जैसे कलाकारों ने काम किया है. आदित्य भट्टाचार्य (Aaditya Bhattacharya) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने को लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

ऐसा है इरफान खान का लुक
बता दें कि बांद्रा फिल्म फेस्टिवल का आगाज 3 जुलाई से होने जा रहा है. जहां तक बात है फिल्म के पोस्टर की तो आप बाबिल द्वारा शेर किए पोस्टर में इरफान खान (Irrfan Khan) का बड़े बालों और हैट वाला लुक देख सकते हैं जो कि डिजाइनर चश्मे के साथ काफी कूल लग रहा है. दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रसित थे और 29 अप्रैल 2020 को वह इस दुनिया को विदा कह गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!