टीम इंडिया से इस फ्लॉप खिलाड़ी का बाहर होना जरूरी, सूर्यकुमार को मिला चांस तो जिता देंगे अगला मैच

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले वनडे मैच में भारत को 31 रनों से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही सबसे बड़ी गलती बन गई और भारत को शर्मनाक हार से खामियाजा भुगतना पड़ा.

टीम इंडिया से इस फ्लॉप खिलाड़ी का बाहर होना जरूरी

इस मैच में शिखर धवन (79 रन) और विराट कोहली (51 रन) के आउट होने के बाद टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर थी, लेकिन वह बीच मझदार में ही टीम इंडिया को छोड़कर चलते बने. श्रेयस अय्यर इस मैच में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.

प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती

श्रेयस अय्यर के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 5 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो टीम को अंत तक संभाल कर रखे और उसे जीत के करीब लेकर जाए और श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अगले मैच में श्रेयर अय्यर को टीम इंडिया से बाहर करना जरूरी हो गया है, नहीं तो भारत को फिर हार का मुंह देखना पड़ेगा.

सूर्यकुमार को मिला चांस तो जिता देंगे अगला मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 21 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. दूसरे वनडे मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह तय मानी जा रही है. टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!