एक दिन में रंगत हल्की कर देगी ये होममेड क्रीम, तुरंत मिलेगा रिजल्ट और निखर जाएगी स्किन

हर किसी की चाह होती है कि उसका रंग हल्का और साफ हो जाए. दरअसल, प्रदूषण, सीबम, डेड स्किन सेल्स आदि के कारण आपके चेहरे का रंग नैचुरल से ज्यादा गहरा हो जाता है. लेकिन सिर्फ चावल और दूध से बने एक उपाय का इस्तेमाल करने पर त्वचा की रंगत हल्की हो सकती है. इस कोरियन ब्यूटी रेमेडी से सिर्फ एक दिन के अंदर रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा. आइए इस फेयर स्किन ट्रीटमेंट के बारे में जानते हैं.

त्वचा की रंगत हल्की करने के लिए ब्यूटी रेमेडी
स्किन के लिए विटामिन-बी काफी जरूरी होता है. जिसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को स्वस्थ बनाकर उसका रंग निखारने में मदद करता है. आप चावल और दूध की मदद से रंग निखारने वाला ट्रीटमेंट अपना सकते हैं.

सामग्री

  • 1/4 चौथाई कप चावल
  • 1 कप कच्चा दूध
  • 1.5 गिलास पानी
  • 1 चम्मच गुलाबजल
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन

रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने का तरीका

    1. आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और इसमें पानी और चावल डालकर धीमी आंच पर पकने दें.
    2. चावल आधा पक जाने पर इसमें कच्चा दूध डाल लें.
    3. इस मिश्रण को 5-7 मिनट और पकाएं और फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
    4. ठंडा होने के बाद इस मिश्रण में गुलाबजल डालकर मिक्सी में पतला पेस्ट बना लें.
    5. पेस्ट बनने पर इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 1 चम्मच बादाम तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

फेयर स्किन क्रीम का ऐसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले एक गीला कपड़ा लेकर चेहरे और गर्दन को साफ कर लें.
  2. अब जरूरतानुसार होममेड फेयर स्किन क्रीम लेकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन पर लगाएं.
  3. करीब 30 मिनट बाद हल्के हाथों से रब करते हुए ही चेहरे से क्रीम हटा लें.
  4. इसके बाद माइल्ड फेसवॉश कर लें और मॉश्चराइजर लगा लें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!