November 25, 2024

इस तरह है आपके तलवों की बनावट, लाइफ में रहेंगे काफी भाग्यशाली

सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के शरीर की बनावट से उसके स्वभाव और भविष्य को लेकर काफी कुछ जाना जा सकता है. इसी तरह पैरों की बनावट से भी इंसान के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. पैरों के तलवे शरीर का काफी अहम अंग है. सामुद्रिक शास्त्र में तलवों के बारे में काफी कुछ बताया गया है. तलवों के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि इंसान का जीवन आखिर कैसा रहने वाला है तो आइए जानते हैं आखिर क्या कहती है तलवों की बनावट.

इस तरह के लोग होते हैं लकी

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, मुलायम, चिकने और लाल रंग के तलवे वाले लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बने रहती है. वहीं, जिन लोगों के तलवे सपाट होते हैं, ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं. लाइफ में मेहनत के दम पर आगे बढ़ने पर विश्वास रखते हैं. इसके साथ ही इस तरह के तलवे वाले लोग काफी खुले विचारों के होते हैं और दूसरों की मदद करने में भी हमेशा आगे रहते हैं.

इन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

जिन लोगों के तलवे का रंग सफेद होता है, उनको लाइफ में काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है. ये लोग आसानी से लोगों पर भरोसा कर लेते हैं. कुछ भी काम करने से पहले ज्यादा सोचते नहीं हैं. इसका उनको नुकसान भी उठाना पड़ता है. ये लोग सही औ गलत की पहचान नहीं कर पाते. ।

पैर में हो ये रेखा तो आराम से कटती है लाइफ

जिन लोगों के तलवे में कोई रेखा एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के बीच तक पहुंचती है तो ऐसे लोग काफी लकी होते हैं. इनको कभी आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे लोगों के पास लाइफ में पैसे की कमी नहीं रहती है.

इन लोगों को करना पड़ता है संघर्ष

वहीं, जिन लोगों के पैर की एड़ी फटी हुई होती है और त्वचा रूखी रहती है. ऐसे लोगों की लाइफ बड़े मुश्किल से कटती है. जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस तरह संकेत शुभ नहीं माने जाते हैं. अगर किसी के तलवों के रंग में कालापन है तो ऐसे लोगों को धन की दिकक्त होती है. पैसों कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन राशि को लोग जरूर धारण करें मोती, रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Next post कप्तान शिखर धवन ने कहा-इस प्लेयर की वजह से टीम इंडिया को मिली जीत
error: Content is protected !!