इस शख्स ने ऐसे अपराध के लिए Jail में गुजारे 37 साल, जो उसने किया ही नहीं था,DNA टेस्ट से सामने आई सच्चाई


वॉशिंगटन. अमेरिका में एक शख्स (US Man) की जिंदगी बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) के झूठे मामले में फंसकर तबाह हो गई. उसे 37 साल जेल में गुजारने पड़े. अब डीएनए टेस्ट के आधार पर यह बात सामने आई है कि जिस अपराध की सजा वह सालों से भुगत रहा था, वो उसने किया ही नहीं था. पीड़ित ने जेल से रिहा होने के बाद पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

1983 में हुई थी वारदात
‘द टैम्पा बे’ की रिपोर्ट के अनुसार, 56 साल के रॉबर्ट डुबोइस (Robert DuBoise) को 1983 में बारबरा ग्राम्स (Barbara Grams) नाम की एक महिला की हत्या और बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तीन साल मौत की सजा पाए कैदियों के साथ रखा गया. पिछले साल इस मामले में नए डीएनए सबूतों के आधार पर यह बात सामने आई कि बारबरा ग्राम्स की हत्या रॉबर्ट डुबोइस ने नहीं की थी.

Evidence से हुई थी छेड़छाड़
रॉबर्ट डुबोइस की बेगुनाही साबित होने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उस समय पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक डॉक्टर ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रॉबर्ट को फंसाया था. इसलिए अब उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. रॉबर्ट ने इस हफ्ते फेडरल कोर्ट में तीन पूर्व डिटेक्टिव, एक पूर्व पुलिस सार्जेंट और एक फोरेंसिक डेंटिस्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

गाल पर था काटने का निशान
पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने उन्हें बारबरा ग्राम्स की हत्या और बलात्कार के मामले में झूठे सबूत गढ़कर फंसाया था. ग्राम्स का शव 19 अगस्त 1983 को टैम्पा में एक डेंटल ऑफिस के बाहर यॉर्ड में मिला था. जांच में पता चला था कि 19 साल की ग्राम्स को बलात्कार करने के बाद बुरी तरह से पीटकर मौत के घाट उतारा गया. जांचकर्ताओं को मृतका के गाल पर काटने का निशान मिला था, जिसे उन्होंने डुबोइस सहित कई लोगों के साथ मैच कराया. इसके बाद पुलिस ने दावा किया कि बाइट मार्क डुबोइस के दांत के निशान से मेल खा रहे हैं.

Florida legislature में पेश होगा Bill

कोर्ट ने भी इसी सबूत के आधार पर डुबोइस को दोषी करार देकर जेल भेज दिया था. जांचकर्ताओं ने घटना के समय महिला की रेप किट में डीएनए सैंपल्स को रखा हुआ था. जब 2020 में कोर्ट के आदेश पर डीएनए सैंपल की जांच हुई तो वह रॉबर्ट डुबोइस से मेल नहीं खाया. अब फ्लोरिडा की विधानसभा में मुआवजे को लेकर बिल पेश किया जाएगा. यदि इस बिल को विधानसभा की मंजूरी मिल जाती है तो डुबोइस को गलत तरीके से जेल में कैद रखने के एवज में 1.85 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!