किचन में हो रही ये गलती बना देगी कंगाल, कर लें सुधार
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार आपके घर का हर हिस्सा महत्वपूर्ण है. घर के बेडरूम से किचन (Kitchen) तक वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं. आइए उनके बारे में जान लेते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति इन बातों का ध्यान रखता है तो वह कई प्रकार की समस्याओं से बच जाता है और उसे सुख-समृद्धि मिलती है. इसके अलावा डेली लाइफ में होने वाली घटनाओं को भी हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार ये बुरे समय का संकेत होती हैं. इसी तरह वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आपके घर के किचन में नल से पानी टपकता रहता है तो इसको तुंरत सुधरवा लें क्योंकि यह गलती आपको कंगाल बना सकती है.
किचन में टपकता पानी कर देगा कंगाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें घर में होनी वाली हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखना चाहिए. वरना आप और आपके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट सकता है. क्या आपके किचन में लगा नल ठीक नहीं है. उससे पानी टपकता रहता है. ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ये गलती धीरे-धीरे आपको कंगाली की कगार पर पहुंचा देती है. आइए जानते हैं कि किचन में पानी टपकने से क्या होता है?
इस गलती से बढ़ जाएंगी समस्याएं
वास्तु जानकारों के मुताबिक, किचन तो क्या आपके घर में सभी नल ठीक होने चाहिए. एक भी नल से पानी टपकना नहीं चाहिए. ऐसा अगर होता है तो घर के सदस्यों की आदत में फिजूलखर्ची आ जाती है जो धीरे-धीरे घर का खजाना खाली कर देती है और कंगाली तक पहुंचा देती है. इसका कारण ये भी है कि किचन में अग्नि का निवास माना जाता है. वहां पानी टपकने से पानी और अग्नि एक साथ हो जाते हैं, जिसे अपशगुन माना जाता है.
जल के देवता हो सकते हैं नाराज
अगर आपके घर या किचन में पानी बेवजह बहता है तो इससे जल के देवता वरुण देव नाराज हो सकते हैं. फिर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों को परेशानी हो सकती है. अगर आपके घर में या किचन में नल खराब है तो उसे तुरंत सही करवा लें.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...