iPhone का ये मॉडल 64 लाख में बिका, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सैन फ्रांसिस्को. पूरी दुनिया में आईफोन (iPhone) का क्रेज किसी से छुपा हुआ नहीं और हर देश में इस हाई टेक फोन के दीवाने हैं. नए मॉडल के लॉन्च होते ही खरीदारों की लाइन लग जाती है और हर कोई ज्यादा एडवांस वर्जन हासिल करने के लिए बेताब रहता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसे आईफोन की बिक्री हुई है जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है जबकि यह कोई नया मॉडल नहीं बल्कि 2017 में आया iPhone X है.

64 लाख में बिका iPhone X

दरअसल कंपनी की ओर से 2017 में iPhone X को लॉन्च किया गया था लेकिन इसके मॉडिफाई वर्जन की नीलामी 86,001 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) में हुई है. लेकिन इतनी बड़ी बोली की वजह हम आपको बताते हैं. एप्पलइंसाइडर ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्र केन पिलोनेल की ओर से इस खास फोन को तैयार किया गया है.

खास बात यह है कि इस आईफोन में यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है और पोर्ट डाटा ट्रांसफर से लेकर चार्जिंग कैपसिटी में सही तरीके से काम भी कर रहा है. यूएसबी-सी आईफोन एक्स से अक्टूबर में पर्दा उठा था और अब एडवांस कनेक्टर के जरिए इंजीनियर ने आईफोन यूजर्स के सपने को साकार करने का काम कर दिया.

यूजर्स का सपना हुआ पूरा

आईफोन यूजर्स को उम्मीद थी कि कंपनी की ओर से iPhone 13 में USB सी पोर्ट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंजीनियरिंग के छात्र ने यूजर्स के इसी सपने को साकर किया है. इसके बाद मॉडिफाई फोन को नीलामी के लिए e-Bay पर रखा गया जहां सबसे ज्यादा बोली करीब 86 हजार डॉलर की लगाई गई.

गिजमोडो ने बताया कि नीलामी शुक्रवार को 86,001 डॉलर की बोली के साथ खत्म हो गई है. कुल 116 बोलियां लगाई गईं, जिनमें से ज्यादातर पहले तीन दिनों के भीतर आई थीं. इंजीनियर पिलोनेल ने गारंटी दी है कि आईफोन काम कर रहा है, लेकिन डिवाइस को रिस्टोर और अपडेट करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि खरीदार को अपने प्राइमरी उपकरण के रूप में मॉडिफाई आईफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यह निर्धारित किया कि इसका कैस नहीं खोला जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!