कमाल का है Netflix का ये नया फीचर, इस तरह से करें एक्सेस
नई दिल्ली. Netflix ने play something फीचर को रिलीज किया है. यह Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर को एक्सेस करने के बाद Netflix ऑटोमेटिक ऐसे कंटेंट का चयन कर देगा जो उसने आपके लिए चुना है. ये कंटेंट आपके पहले वाले कंटेंट से मिलता-जुलता होगा.
ये फीचर कोई नई सीरीज या फिल्म प्ले करेगा और साथ में वो कंटेंट भी जो आपने फिनिश नहीं की हो. हालांकि, वो फिल्में या सीरीज आपको नहीं दिखेंगी जो आप देख चुके हैं. Netflix का ये बटन App में कई जगह दिखाई देगा.
कैसे एक्सेस करें Netflix का play something फीचर
– play something फीचर को एक्सेस करने के लिए अपने प्रोफाइल नेम पर जाएं.
-अपने होमपेज पर play something फीचर को तलाश करें. उसे स्क्रॉल करें जब तक आपको आपकी पसंद की फिल्म या सीरीज न मिल जाएं.
-नेविगेशन मैन्यू में इसे बाएं में देखें. नेटफ्लिक्स में होमपेज पर दसवीं कतार या पंक्ति में भी इसे देख सकते हैं. –
अगर आपको यह फीचर पसंद नहीं है या आप नहीं चाहते कि नेटफ्लिक्स आपके लिए कंटेंट चुनें तो आप Play Something Else चुन सकते हैं.
Free में देख सकते हैं अपना पसंदीदा कंटेंट
Netflix पर आप फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं, जिसके लिए आपको नेटफिल्क्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है, लेकिन एक तरीका है जिससे आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना पसंदीदा कंटेंट फ्री में देख सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अब नेटफिल्क्स पर कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को आप फ्री में देख सकते हैं. जैसे ही आप किसी मूवी या सीरीज पर क्लिक करेंगे, वहां फ्री स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दिखेगा.
सबसे पहले आपको netflix.com/watch-free जाना होगा. पेज खुलते ही आपको कई ऑप्शन दिखने लगेंगे. जिस मूवी या सीरीज के आगे ‘वॉच नाउ’ लिखा हो उसे क्लिक करें. ‘वॉच नाउ’ का मतलब ही है कि ये कंटेंट मुफ्त है.
हालांकि यहां आपको ये भी बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पॉपुलर सीरीज के कुछ एपिसोड ही मुफ्त हैं. आगे के एपिसोड देखने के लिए आपको नेटफिल्क्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.