तुलसी और मनी प्लांट से भी ज्यादा मंगलकारी है ये पौधा, लगा लिया तो हो जाएंगे मालामाल

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई ऐसी चीजों का वर्णन किया गया है, जिन्हें करने से घर में सुख शांति और धन का आगमन बढ़ता है. पेड़-पौधों की बात करें तो वास्तु शास्त्र में तुलसी, शमी और मनी प्लांट को बहुत शुभ माना गया है. लेकिन आज हम आपको एक चमत्कारिक पौधे के बारे में बताते हैं, जो इन सबसे भी ज्यादा गुणकारी है. माना जाता है कि उसे लगाने से धन अपने आप खिंचा चला आता है और परिवार की किस्मत संवर जाती है.

घर पर आने लगता है धन

इस चमत्कारिक पौधे का नाम क्रसुला (Crassula Plant) है. कहा जाता है कि घर में इस पौधे को लगाते ही धन और सकारात्मक ऊर्जा अपने आप घर की ओर खिंचने लगते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इस पौधे को मकान या दुकान, कहीं भी लगा सकते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक क्रसुला के पौधे को लगाते समय हमें कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. उन नियमों का पालन करने से हमें इस पौधे का भरपूर फायदा मिलता है. आइए इस पौधे के नियमों के बारे में जानते हैं.

क्रसुला का पौधा लगाने की सही दिशा

क्रसुला के पौधे (Crassula Plant) को आप घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं. घर के मेन गेट के दाहिनी ओर यह पौधा लगाना शुभ माना जाता है. आप घर की बालकनी में भी यह पौधा लगा सकते हैं. सही दिशा में पौधा लगाने से किस्मत चमकती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बात का खास ध्यान रखें कि इस पौधे को दक्षिण दिशा में लगाने से बचें. ऐसा करने से धन की हानि होती है.

क्रसुला पौधे को लगाने से मिलने वाले लाभ

इस पौधे (Crassula Plant) को मनी ट्री, लकी ट्री या जेड के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जो लोग इस पौधे को अपने घर-दुकान में लगाते हैं, उनका काम धंधा कई गुना आगे बढ़ जाता है. इस पौधे को धन को खींचने वाला माना जाता है. मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से दरिद्रता दूर होती है और परिवार में खुशहाली आती है. जिन घरों में यह पौधा लगा होता है, उन्हें नौकरी में नए-नए अवसर मिलते रहते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!