हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर रहा ये खिलाड़ी, रनों की बारिश से मचा रहा कहर
नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर बार टीम इंडिया की डूबती नैय्या को पार लगा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है. शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 72 गेंदों में 60 रन जड़ दिए, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 466 रनों का स्कोर बनाया. पहली पारी में भी शार्दुल ने 36 गेंदों में 57 रन जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 190 के पार पहुंचाया था.
कहर मचा रहा ये खिलाड़ी
तीन साल के टेस्ट करियर के चौथे मैच में अब शार्दुल ठाकुर के नाम तीन अर्धशतक हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जब विराट कोहली आउट हुए तो टीम इंडिया की बढ़त महज 213 रन थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर मैदान पर उतरे तो फिर मैच पलट दिया. शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 100 रन जोड़ दिए और भारत को उस स्थिति में पंहुचा दिया, जहां से वो मैच जीत सकता है.
हार्दिक पांड्या की मुसीबत बढ़ाई
शार्दुल ठाकुर भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से जैसा कमाल दिखा रहे हैं, उसे देखते हुए वह हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर सकते हैं. शार्दुल ठाकुर के इस कमाल से तो अब हार्दिक पांड्या की जगह मुश्किल में है और उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है. शार्दुल का कमाल देखकर खुद कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए.
पांड्या से बेहतर शार्दुल
मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर एक खिलाड़ी हैं, जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. वैसे तो शार्दुल ठाकुर टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलते हैं, लेकिन अगर उनकी बल्लेबाजी शैली को देखा जाए तो वह खुद को कई बार टीम इंडिया के मैचों में और आईपीएल के मैचों में साबित कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने अब तक 20 T20 इंटरनेशनल मैचों में 34.50 की औसत के साथ 69 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा है, जो कि टी20 में काफी बेहतरीन माना जाता है.
भारत ने इंग्लैंड को दिया 368 रनों का टारगेट
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 77 रन बनाए हैं और उन्हें अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है.
स्टंप्स तक रोरी बर्न्स 108 गेंदों में दौ चौकों की मदद से 31 और हसीब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दिन का खेल खत्म होने तक भारत को दूसरी पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक उसकी सलामी जोड़ी टिकी रही, जबकि भारत के गेंदबाज खाली हाथ रहे.