T20 वर्ल्ड कप से कटने जा रहा था इस खिलाड़ी का पत्ता? विराट कोहली की एक बात ने बचा लिया


शारजाह. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन की जगह पर 23 साल के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को जगह देना ज्यादा सही समझा था, लेकिन इस बल्लेबाज का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. हालांकि मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में ईशान किशन ने 25 गेंदों में 50 रन ठोक डाले.

कटने जा रहा था इस खिलाड़ी का पत्ता?

भारत एक संतुलित टीम है. शिखर जिस फॉर्म में थे, उसके बावजूद ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था. ईशान किशन इस मैच से पहले लगातार फ्लॉप चल रहे थे और उनपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में ईशान किशन ने खराब फॉर्म को अलविदा कहकर 25 गेंद में नाबाद 50 रन बना दिए.

ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी

ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा है. इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे. उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया.

कोहली की एक बात ने बचा लिया

मैच के बाद ईशान किशन ने कहा, ‘वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है. हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था, क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी.’ उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बार में कहा,‘उतार चढाव खेल का हिस्सा है. मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा. हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है.’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबी
सेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!