October 7, 2024

‘हार्ट अटैक’ का संकेत देता है हथेली में बना ये निशान, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली. हथेली की रेखाएं जीवन की हर पहलुओं के बारे में बताती हैं. हथेली रेखाओं को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय कैसा है और भविष्य में कौन सी घटनाएं घटने वाली हैं. इतना ही नहीं हथेली की रेखाओं से बीमारियों का भी पता चलता है. हथेली रेखाएं ये बताती हैं कि कोई इंसान कौन सी बीमारी से परेशान है या जल्द ही किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने वाला है.

हथेली की ये रेखाएं बताती हैं बीमारियों के बारे में 

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हृदय रेखा (Heart Line) पर गोल द्वीप का चिह्न शुभ नहीं है. इसके अलावा मस्तिष्क रेखा का पीला पड़ना भी बीमारी का संकेत देता है. साथ ही मंगल के स्थान पर काला निशान और हृदय रेखा पर काला या द्वीप होने से हार्ट अटैक का खतरा रहता है.

जिन लोगों की हथेली की उंगलियों के नाखून ऊंचे हों, मस्तिष्क रेखा शनि पर्वत से होकर बुध पर्वत तक पहुंचती हो तो ऐसे लोग जीवन में टी.बी का शिकार होने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा जिनके हाथों की उंगलियां नुकिली या मुड़ी हुई होती हैं. हथेली पर मौजूद सभी पर्वत दबे होते हैं. साथ ही नाखूनों का कलर भी लाल होता है तो ये मिर्गी रोग का सूचक होता है.

बुध रेखा पर का काला निशान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हथेली पर मौजूद बुध रेखा पर का काला निशान हो और वह कहीं ना कहीं द्वीप पर ही बनता नजर आएं तो इंसान को जीवन में पीलिया रोग (jaundice disease) परेशान कर सकता है. यदि इंसान की हथेली में शनि पर्वत के आसपस बहुत सी रेखाएं हों साथ ही बुध और शनि रेखा लंबी और लहरदार भी हो और उंगलियों के बीच का फासला ज्यादा हो तो ऐसे इंसान को दांत से संबंधित रोग होने का खतर रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लॉन्च होने जा रही है बड़े डिस्प्ले वाली ये Smartwatch! कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
Next post शनिवार को ‘लहसुन का टोटका’ बनाएगा आपको मालामाल, बीमारी से भी मिलेगा छुटकारा; जिंदगी रहेगी टेंशन फ्री
error: Content is protected !!