November 23, 2024

MS Dhoni की ये अदा जीत लेगी आपका दिल, 13 साल बाद इस Fan का ख्वाब किया पूरा


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का इंटरनेशनल करियर भले ही एक साल पहले खत्म हो चुका है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं नजर आती है. इसका जीता जागता सबूत एक बार फिर मिला है.

हॉलीडे पर हिमाचल गए थे धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल में ही अपनी फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रत्नागिरी (Ratnari) में छुट्टियां मनाने गए थे. जहां वो मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) में ठहरे थे. यहां का एक स्टाफ ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) का बरसों पुराना फैन निकला.

धोनी से मिलने के लिए कराया ट्रांसफर

मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) के सभी स्टाफ के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) से मिलना एक यादगार लम्हा था, लेकिन देव (Dev) नाम के शख्स के लिए एक ऐसे ख्वाब के सच होने जैसा था, जिसे उसने करीब 13 साल पहले देखा था. देव ने अपना ट्रांसफर शिमला (Shimla) से रत्नागिरी (Ratnari) कराया ताकि वो माही की मेहमाननवाजी कर सके.

2008 में अधूरी रह गई थी ख्वाहिश

एमएस धोनी (MS Dhoni) साल 2008 में एक टूर्नामेंट खेलने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोहरू (Rohru) इलाके में आए थे, देव (Dev) उस वक्त वहां मौजूद था, लेकिन तब उसकी ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) से मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि पुलिस का सख्त पहरा था.

माही ने दिया ऑटोग्राफ

आखिरकार 13 साल बाद देव (Dev) का ख्वाब पूरा हुआ. उसकी न सिर्फ एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात हुई, बल्कि माही ने उसके मोबाइल कवर पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इसकी तस्वीर खुद मीनाबाग होटल (MeenaBagh Hotel) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए Virat Kohli पर सवाल, कहा- Rohit Sharma कप्तानी के दावेदार
Next post एक छत के नीचे 3 पिता और मां के साथ रहती थी, बेटी ने सुनाई अनोखे परिवार की दास्तान
error: Content is protected !!