इस बार भी शहर सरकार नहीं लगाएगी कोई नया टैक्स एमआईसी की बैठक में नगर निगम के बजट का अनुमोदन

बिलासपुर. नगर निगम के साल 2023-24 का सालाना बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तरह ही होगा। पिछला बजट 943 करोड़ का था। जाहिर है, इस बार भी बजट का आंकड़ा 960 से 1000 करोड़ के बीच होगा। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जा रहा है। यानी कि प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स की दरें यथावत रहेंगी। नगर निगम की एमआईसी की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें बजट का अनुमोदन किया गया।
मेयर रामशरण यादव ने बजट बैठक इस माह के खत्म होने से पहले बुलाने के निर्देश दिए हैं। एमआईसी से बजट पारित हो गया है। अब 7 दिन पूर्व सूचना देकर बैठक बुलाई जा सकती है। नगर निगम की ओर से कुल 965 करोड़ का बजट एमआईसी में पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि यह सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बताया कि बजट में भवन नियमितीकरण, टैक्स वसूली का आंकड़ा और जोड़ा जाएगा। इससे बजट में और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक 68 प्रतिशत टैक्स वसूली हो चुकी है, जिसे 8० प्रतिशत तक किया जाना है।
टैक्स यथावत रहेंगे
इस बार भी निगम के बजट का आकार पिछले बजट जैसा रहेगा। जनता को राहत देने की दृष्टि से सभी टैक्स यथावत रहेंगे। उनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। लंबे समय से चल रही पुरानी योजनाओं के साथ पिछले बजट की योजनाओं को पूर्ण करने का प्रावधान किया जाएगा।
रामशरण यादव, 
महापौर नगर निगम

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!