आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में पैसा लगाने वालों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। आम आदमी पार्टी ने इन जमाकर्ताओं के समर्थन में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान निवेशकों के साथ आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, प्रियंका शुक्ला, अरविंद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त कहा कि बटसएक्ट 2019 के तहत 180 दिवस के अंतर्गत भुगतान करने का नियम है। इस नियम को ध्यान में रखते हुए पीडि़तों की जमा पंूजी को वापस किया जाये। कलेक्टर कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार विगत 4 वर्ष पूर्व आदर्श के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर रोक लगा दिया गया है। निवेशक काफी चिंतित है, उनके  द्वारा जमा की गई पंूजी का भुगतान नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कानूनी प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से भगुतान के लिए कोर्ट का आदेश केन्द्रीय रजिस्टार तथा लिक्विडेटर एचएस पटेल अहमदाबाद को भेजा गया किंतु अभी उनका जवाब नहीं आया है। इस मामले में देश के सांसदों ने सदन में मामला उठाया था किंतु हल नहीं निकल सका है। संपूर्ण मामले की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी और  निवेशकों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। निवेशक संघ के अरविंद कुमार पाण्डेय, कमल प्रसाद, बंजरंगलाल शर्मा, संतोष कुमार साहू, ज्वाला साहू, रामनारायण सोनी, मदनमुरारी कांसकार, दिनेश कुमार देवांगन, संदीप कुमार तिवारी, ओपी अग्रवाल, देवेन्द्र फारिकार आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!