कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के जन्म दिवस पर  हजारों लोग बधाई देने निवास पहुंचे

 

 बिलासपुर.  कांग्रेस नेता  त्रिलोक चन्द्र श्रीवास के जन्म दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किया गया, विदित हो की  त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा के स्वाभाविक दावेदार रहे हैं, और विगत कई वर्षों से उनके जन्म दिवस पर सैकड़ो कार्यक्रम होते हैं, क्योंकि इस वर्ष 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के द्वारा नई दिल्ली में देशव्यापी कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सम्मिलित होने  त्रिलोक श्रीवास दिल्ली गए हुए थे, जगह-जगह होने वाले जन्म दिवस कार्यक्रम में वह सम्मिलित नहीं हो पाए, परंतु उनके समर्थकों, सहयोगियों, सर्वसेन समाज के द्वारा दर्जनों जगह विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही त्रिलोक श्रीवास जब 16 दिसंबर की रात्रि अपने निवास कोनी पहुंचे तो ढोल ताशा से आतिशबाजी से हज़ारों लोगों ने उनका स्वागत किया, इस अवसर पर बेलतरा, बिलासपुर मुंगेली लोरमी सहित अन्य स्थानों के हजारों लोग देर रात्रि तक उनके निवास स्थान पर पहुंच कर जन्म दिवस की बधाई देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना किये, इस अवसर पर वृद्ध आश्रम एवं चिकित्सालय में फल वितरण वस्त्र वितरण भी किया गया, विदित हो की त्रिलोक श्रीवास के बेलतरा बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में हजारों, लाखों के तादाद में चाहने वाले लोग मौजूद हैं, जो उनके जन्म दिवस पर उत्साह रूपी कार्यक्रम का आयोजन 20 वर्षों से करते आ रहे हैं, त्रिलोक चंद्र श्रीवास आम जनता के सुख-दुख में अनवरत रूप से सतत रूप से भागीदार रहते हैं, एवं जनहित के कार्य में सतत रूप से जुझारूपन के साथ जुटे रहते हैं, एक संघर्षशील जुझारू जननायक के रूप में उनके जिले एवं प्रदेश में पहचान है, जो उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग पहचान दिलाती है ll

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!